loader

मणिपुर पर पीएम का मौन व्रत तोड़ने के लिए अविश्वास प्रस्ताव: गोगोई

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने मंगलवार को लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पेश किया और इस पर बहस की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि मणिपुर मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मौन व्रत' को तोड़ने के लिए विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' इस प्रस्ताव को लाने के लिए मजबूर हुआ। 

उन्होंने कहा, 'हम अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए मजबूर हैं। यह कभी संख्या के बारे में नहीं रहा बल्कि मणिपुर के लिए न्याय के बारे में है। मैं प्रस्ताव पेश करता हूं कि यह सदन सरकार में अविश्वास व्यक्त करता है। I.N.D.I.A. मणिपुर के लिए यह प्रस्ताव लाया है। मणिपुर न्याय चाहता है।'

ताज़ा ख़बरें

लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस की शुरुआत करते हुए कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से तीन सवाल पूछे-

  • प्रधानमंत्री मोदी अब तक मणिपुर क्यों नहीं गए? राहुल गांधी गए, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गए, अन्य भी गए, वह क्यों नहीं?
  • इस मुद्दे पर बोलने में उन्हें लगभग 80 दिन क्यों लग गए, और वह भी केवल 30 सेकंड के लिए? 
  • मोदी ने मणिपुर के सीएम को बर्खास्त क्यों नहीं किया? जब चुनाव करीब आ रहे थे, तो उन्होंने अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए गुजरात, उत्तराखंड, त्रिपुरा में कई बार मुख्यमंत्री बदले।
कांग्रेस नेता गोगोई ने कहा कि भाजपा सरकार मणिपुर में विफल रही है, जहां 3 मई से अब तक सैकड़ों लोग मारे गए हैं। तीन मई को पूर्वोत्तर राज्य में पहली बार जातीय हिंसा भड़की थी। उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री को यह स्वीकार करना होगा कि उनकी डबल इंजन सरकार मणिपुर में विफल हो गई है। इसीलिए, मणिपुर में 150 लोगों की मौत हो गई, लगभग 5000 घर जला दिए गए, लगभग 60,000 लोग राहत शिविरों में हैं और लगभग 6500 एफआईआर दर्ज की गई हैं। राज्य के सीएम, जिन्हें बातचीत का, शांति और सद्भाव का माहौल बनाना चाहिए था, उन्होंने पिछले 2-3 दिनों में भड़काऊ कदम उठाए हैं जिससे समाज में तनाव पैदा हुआ है।'
गौरव गोगोई ने कहा कि यह अविश्‍वास प्रस्‍ताव हमारी मजबूरी है। यह संख्या दिखाने के लिए नहीं है, बल्कि मणिपुर के इंसाफ के लिए है।

गोगोई ने कहा, 'मार्टिन लूथर किंग ने कहा है कि अगर कहीं भी नाइंसाफी हो तो वह हर जगह के लिए इंसाफ का खतरा बन सकता है। यदि मणिपुर जल रहा है, तो भारत जल रहा है। मणिपुर विभाजित हुआ है, तो भारत विभाजित हुआ है। हम सिर्फ मणिपुर की बात नहीं कर रहे हैं, बल्कि पूरे भारत की बात कर रहे हैं।'

कांग्रेस नेता ने कहा, 'यह अविश्वास प्रस्ताव मणिपुर के लिए हम लाए हैं। मणिपुर आज इंसाफ मांगता है। मणिपुर के बेटी, किसान, छात्र इंसाफ मांगते हैं।'

देश से और ख़बरें

गोगोई ने चीन का मुद्दा भी छेड़ा और पूछा कि आख़िर सरकार बताती क्यों नहीं कि चीन ने घुसपैठ की है? इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा, 'हम जानना चाहते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने बाली में क्या चर्चा की थी।'

प्रधानमंत्री मोदी द्वारा विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. पर हमला किए जाने पर भी गौरव गोगोई ने बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'आप इंडियन मुजाहिदीन के बारे में बात करते हैं, हम इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के बारे में बात करेंगे।'

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें