‘बिदेसिया’ बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के युवा स्त्रियों की एक ऐसी त्रासदी है जो सैकड़ों साल पहले शुरू हुई और आज भी बदस्तूर जारी है। इस इलाक़े के बेरोज़गार युवक शादी के तुरंत बाद कमाने के लिए बड़े शहरों की तरफ़ निकल जाते हैं। उनमें से कुछ कभी वापस नहीं लौटते। गांव में बैठी उनकी पत्नी जीवन भर इंतज़ार करती रहती हैं। उनकी उपेक्षित ज़िंदगी, घोर ग़रीबी और विरह में बीतती है।