उस्ताद अमजद अली ख़ान ने सरोद पर राग दुर्गा सुनाने के पहले एक मार्मिक टिपण्णी की। वैसे तो राग दुर्गा, शृंगार रस और रोमांटिक प्रेम का राग है,लेकिन उन्होंने कहा कि दुर्गा कभी कभी रोती भी है और वो शुद्ध राग दुर्गा से पहले  दुर्गा के रोदन को सुर देंगे। आम तौर पर कलाकार मंच से राजनीतिक टिपण्णी नहीं करते। लेकिन उस्ताद ने डोनाल्ड ट्रम्प को अमेरिकी राष्ट्रपति बनने पर इस बात के लिए बधाई दी कि उन्होंने महिलाओं से बलात्कार करने वालों को मौत की सजा देने का कानून बनाने की घोषणा की है।