उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में एक मुसलिम व्यक्ति पर हमला किए जाने को लेकर दो लोगों को गिरफ़्तार किया गया है। जिले के फराह के कुछ स्थानीय निवासियों द्वारा एक मुसलिम व्यक्ति पर कथित रूप से हमला किया गया था। पीड़ित शख्स का कहना है कि आरोपियों ने उसकी यह कहते हुए पिटाई की कि उसके समुदाय के लोगों ने कन्हैया लाल की हत्या की है। आरोप है कि पिटाई किए जाने के दौरान आरोपियों ने पीड़ित से 'भारत माता की जय' के नारे भी लगवाए।