उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में एक मुसलिम व्यक्ति पर हमला किए जाने को लेकर दो लोगों को गिरफ़्तार किया गया है। जिले के फराह के कुछ स्थानीय निवासियों द्वारा एक मुसलिम व्यक्ति पर कथित रूप से हमला किया गया था। पीड़ित शख्स का कहना है कि आरोपियों ने उसकी यह कहते हुए पिटाई की कि उसके समुदाय के लोगों ने कन्हैया लाल की हत्या की है। आरोप है कि पिटाई किए जाने के दौरान आरोपियों ने पीड़ित से 'भारत माता की जय' के नारे भी लगवाए।
उदयपुर हत्याकांड को लेकर मुसलिम पर हमला, 'भारत माता' के नारे लगवाए!
- उत्तर प्रदेश
- |
- |
- 12 Jul, 2022
उदयपुर हत्याकांड को लेकर क्या पूरे मुसलिम समुदाय के ख़िलाफ़ नफ़रत फैलाई गई है? आख़िर कन्हैया लाल की हत्या का ज़िक्र कर मुसलिम शख्स को क्यों पीटा गया।

आरोपियों ने कथित तौर पर जिन कन्हैया लाल की हत्या का ज़िक्र किया वह राजस्थान के उदयपुर का चर्चित मामला है। पेशे से एक दर्जी कन्हैया लाल को 28 जून को उदयपुर में एक दुकान पर बेरहमी से मार डाला गया था। रिपोर्टों में कहा गया कि कन्हैया लाल ने बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा का समर्थन किया था।