कर्नाटक उच्च न्यायालय के जस्टिस एचपी संदेश ने राज्य में एसीबी के प्रमुख के ख़िलाफ़ दिए लिखित आदेश में कहा है कि अप्रत्यक्ष रूप से उन्हें ट्रांसफर की धमकी दी गई। वह धमकी भी दिल्ली से दी गई। उनका कहना है कि धमकी इसलिए कि एसीबी यानी एंटी करप्शन ब्यूरो सीमांत कुमार सिंह के ख़िलाफ़ फ़ैसला दिया। तो सवाल है कि आख़िर दिल्ली से उन्हें धमकी देने वाला कौन है? हाई कोर्ट के जज को फ़ैसले बदलने के लिए धमकी देने वाला इतना ताक़तवर व्यक्ति कौन हो सकता है?
कर्नाटक हाई कोर्ट के जज को ट्रांसफर की धमकी कौन दे रहा है दिल्ली से?
- कर्नाटक
- |
- 12 Jul, 2022
कर्नाटक हाई कोर्ट के जज ने जब कर्नाटक में एसीबी के प्रमुख एडीजीपी के ख़िलाफ़ फ़ैसला दिया तो दिल्ली से उन्हें धमकी देने वाला कौन है? जानिए एडीजीपी इस मामले को सुप्रीम कोर्ट में क्यों ले गए।

इन सवालों का जवाब क्या जस्टिस संदेश के सोमवार के आदेश से मिलता है, यह जानने से पहले यह जान लीजिए कि इस मामले में ताजा अपडेट क्या है। हाई कोर्ट का यह आदेश सोमवार को दिया गया और इसके ख़िलाफ़ एसीबी के एडीजीपी सीमांत कुमार सिंह सुप्रीम कोर्ट भी चले गए। उन्होंने अपने ख़िलाफ़ की गई हाई कोर्ट जज की सख्त टिप्पणी को हटाने की याचिका दायर की थी।