बेंगलुरु पुलिस ने जेडीएस के एक पूर्व विधायक की पत्नी द्वारा दर्ज कराई गई धोखाधड़ी की शिकायत के आधार पर केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी के भाई और बहन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। उनके भाई गोपाल जोशी और बहन विजयलक्ष्मी पर बसवेश्वरनगर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि एफआईआर में गोपाल के बेटे अजय जोशी का भी नाम है।