बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त बी दयानंद ने यहां संवाददाताओं से कहा, "ऐसा लगता है कि दो करोड़ रुपये विभिन्न किस्तों में दिए गए थे, जिसकी भी जांच चल रही है।"
केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी के परिजनों के खिलाफ एफआईआर के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को बेंगलुरु के गांधी भवन में विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री जोशी को केंद्रीय मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने और उनके परिवार के सदस्यों की गिरफ्तारी की मांग की है।
प्रदर्शनकारियों ने कहा- मांग यह है कि प्रह्लाद जोशी को इस्तीफा देना चाहिए। एफआईआर में कहा गया है कि उनके परिवार के सदस्यों ने टिकट के बदले में 2 करोड़ रुपये मांगे। बीजेपी हमेशा सिद्धारमैया, कांग्रेस के बारे में बोलती है। एफआईआर में स्पष्ट रूप से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नाम का उल्लेख किया गया है। और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी। वे देश को क्या संदेश दे रहे हैं? वे सिद्धारमैया और कांग्रेस के बारे में मुखर रहे हैं। अब उनका मुंह क्यों बंद हो गया है?''
#WATCH | Bengaluru: On FIR against kin of Union Minister Pralhad Joshi, Karnataka Home Minister G Parmeshwara says, "Some of the accused have been arrested and they are looking for Gopal Joshi. Once he is arrested, we will know more about him... Gopal Joshi is absconding at the… pic.twitter.com/1ANqLNTWr3
— ANI (@ANI) October 18, 2024
कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने इस मुद्दे पर कहा, "कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और वे गोपाल जोशी की तलाश कर रहे हैं। एक बार जब वह गिरफ्तार हो जाएगा, तो हम उसके बारे में और जानेंगे... गोपाल जोशी फिलहाल फरार हैं। .. एक बार जांच पूरी हो जाए, तब हमें पता चलेगा कि कौन शामिल है।”
अपनी राय बतायें