loader

MUDA केस में लोकायुक्त ने सिद्धारमैया को पूछताछ के लिए समन भेजा

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। लोकायुक्त पुलिस ने सोमवार को सिद्धारमैया को मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण यानी MUDA मामले में 6 नवंबर को पूछताछ के लिए समन जारी किया है। इसी जांच में सिद्धारमैया की पत्नी पार्वती बीएम को 25 अक्टूबर को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। 

सिद्धारमैया और पार्वती दोनों का नाम मैसूर लोकायुक्त पुलिस द्वारा 27 सितंबर को दर्ज की गई एफआईआर में है। उनके साथ ही इसमें उनके बहनोई मल्लिकार्जुन स्वामी और देवराजू का नाम भी है। देवराजू से स्वामी ने एक प्लॉट खरीदा था जिसे बाद में पार्वती को उपहार में दिया गया था। मामला अभी भी उलझा हुआ है, क्योंकि लोकायुक्त कथित अनियमितताओं पर और अधिक स्पष्टता चाहते हैं।

ताज़ा ख़बरें

सिद्धारमैया ने पहले अपने या अपने परिवार द्वारा किसी भी तरह के गलत काम से इनकार करते हुए कहा था कि विपक्ष उनसे डरा हुआ है और यह उनके खिलाफ इस तरह का पहला राजनीतिक मामला है।

इससे पहले 29 अक्टूबर को पूर्व मुदा आयुक्त डीबी नटेश को हिरासत में लिया गया था, जब ईडी ने मैसूर भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले के संबंध में उनसे पूछताछ की थी। इस मामले में ईडी ने भी कार्रवाई की है। 30 सितंबर को ईडी ने सिद्धारमैया और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया। मुदा भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उनपर आरोप लगाया गया है। उससे कुछ समय पहले ही राज्य लोकायुक्त की एफआईआर का संज्ञान लेते हुए ईडी ने प्रवर्तन मामला सूचना रिपोर्ट यानी ईसीआईआर दायर की थी। यह पुलिस एफआईआर के बराबर है। 

जांच एजेंसी ने सिद्धारमैया के खिलाफ ईसीआईआर में मामला दर्ज करने के लिए धन शोधन निवारण अधिनियम यानी पीएमएलए की धाराओं को लागू किया है। प्रक्रिया के अनुसार, ईडी को पूछताछ के लिए आरोपियों को बुलाने का अधिकार है और जांच के दौरान उनकी संपत्ति जब्त की जा सकती है।
ईडी द्वारा केस तब दर्ज किया गया जब कर्नाटक सरकार ने उससे चार दिन पहले ही सीबीआई को जांच के लिए राज्य में दी गई आम सहमति वापस ले ली थी।

कर्नाटक लोकायुक्त पुलिस ने सिद्धारमैया और तीन अन्य पर 2021 में सीएम की पत्नी को मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण के 14 आवास स्थलों के कथित आवंटन के संबंध में भ्रष्टाचार, धोखाधड़ी और जालसाजी के आरोप में मामला दर्ज किया था।

लोकायुक्त पुलिस की मैसूर इकाई ने आरटीआई कार्यकर्ता स्नेहमयी कृष्णा की निजी शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की। इसे 25 सितंबर को निर्वाचित प्रतिनिधियों के लिए एक विशेष अदालत द्वारा एजेंसी को भेजा गया था।

कर्नाटक से और ख़बरें

यह कर्नाटक उच्च न्यायालय द्वारा 24 सितंबर को राज्यपाल थावरचंद गहलोत द्वारा तीन निजी व्यक्तियों को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 17ए के तहत सीएम के खिलाफ मामला दर्ज करने की मंजूरी दिए जाने के बाद आया। लोकायुक्त एफआईआर दर्ज होने के बाद मामले में शिकायतकर्ता ने आगे की कार्रवाई के लिए ईडी से भी संपर्क किया था। 

मुदा घोटाला क्या है?

मुदा साइट आवंटन मामले में सिद्धारमैया के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप शामिल हैं। यह दावा किया जाता है कि उनकी पत्नी पार्वती को मैसूर के एक प्रमुख स्थान पर 14 साइटें आवंटित की गईं, जिनकी संपत्ति का मूल्य मुदा द्वारा अधिग्रहित भूमि से काफी अधिक था।

मुदा ने पार्वती को उनकी 3.16 एकड़ भूमि के बदले में '50:50 अनुपात योजना' के तहत भूखंड आवंटित किए थे, जहां उन्होंने एक आवासीय लेआउट विकसित किया था। आरोप है कि पार्वती के पास इस 3.16 एकड़ जमीन पर कोई कानूनी अधिकार नहीं था।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

कर्नाटक से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें