प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कनाडा में एक हिंदू मंदिर पर हमले की निंदा की है। उन्होंने कहा कि यह हमला हमारे राजनयिकों को डराने की कायराना कोशिश है। पीएम ने कहा कि इस तरह के कृत्य भारत के संकल्प को कमजोर नहीं करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी की यह प्रतिक्रिया तब आई है जब भारतीय दूतावास अधिकारियों के सामने ब्रैम्पटन हिंदू मंदिर में हिंसक झड़पें हुईं।
कनाडा हिंदू मंदिर हिंसा- राजनयिकों को डराने की कायराना कोशिश: मोदी
- देश
- |
- |
- 4 Nov, 2024
भारतीय दूतावास अधिकारियों के सामने ब्रैम्पटन हिंदू मंदिर में हिंसक झड़पों को लेकर भारत ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। जानिए, भारत के प्रधानमंत्री ने इस घटना को लेकर क्या कहा।

ब्रैम्पटन में भारतीय वाणिज्य दूतावास के अधिकारियों के मंदिर दौरे के दौरान रविवार को वह हिंसक झड़प हुई। इसके एक दिन बाद पीएम मोदी ने इसे जानबूझकर किया गया हमला और राजनयिकों को डराने का कायराना प्रयास करार दिया। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'हम उम्मीद करते हैं कि कनाडाई सरकार न्याय सुनिश्चित करेगी और कानून के शासन को बनाए रखेगी।'