बेंगलुरु में पत्नी व ससुराल वालों की प्रताड़ना और सिस्टम से नाउम्मीदी के कारण आत्महत्या करने वाले अतुल सुभाष की पत्नी, सास और साले को रविवार को गिरफ़्तार कर लिया गया है। तीनों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया है। आत्महत्या से पहले अतुल सुभाष द्वारा बनाए गए 1 घंटा 21 मिनट के वीडियो और 20 से ज़्यादा पन्नों के ख़त के सामने आने बाद बेंगलुरु पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी।