मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कन्नड़ राज्योत्सव समारोह के अवसर पर कहा कि कर्नाटक सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि राज्य में बनने वाले उत्पादों पर कन्नड़ भाषा में लेबलिंग हो। यानी उन पर कन्नड़ में लिखा हो। मुख्यमंत्री ने कहा- “कर्नाटक में निजी और सरकारी क्षेत्र में जो सामान और उत्पाद बनाए जा रहे हैं, उनकी पैकेजिंग पर वर्तमान में सिर्फ अंग्रेजी भाषा लिखी होती है। लेकिन पैकेजिंग पर कन्नड़ में भी उत्पादों के नाम होने चाहिए और हम इस लक्ष्य की दिशा में प्रयास करेंगे।”