उत्तर प्रदेश के बहराइच में तीन दलित लड़कों के उत्पीड़न का मामला सामने आया है। पुलिस का कहना है कि उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में दो पोल्ट्री फार्म मालिकों ने कथित तौर पर तीन दलित लड़कों की पिटाई की, उनके सिर मुंडवा दिए, उनके चेहरे पर कालिख पोत दी और उन्हें पूरे गांव में घुमाया। पोल्ट्री फार्म के मालिकों ने कथित तौर पर उन पर 5 किलो गेहूं चुराने का आरोप लगाया है।