स्वामी प्रसाद मौर्य ने आख़िरकार समाजवादी पार्टी छोड़ दी। उन्होंने खुद मंगलवार को इसकी घोषणा की। पिछले कुछ हफ्तों से मौर्य की समाजवादी पार्टी नेतृत्व से खटपट की ख़बरें आ रही थीं। मौर्य के बयान में तो तल्खी देखी ही जा रही थी, सपा नेताओं ने दो टूक मौर्य के ख़िलाफ़ बोलना शुरू कर दिया था। इन घटनाक्रमों को लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि वह अब कभी भी अलग हो सकते हैं।
मौर्य ने मंगलवार को खुद के साथ कथित भेदभाव और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पर पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक यानी पीडीए की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए पार्टी छोड़ दी। उन्होंने क़रीब एक हफ्ते पहले पार्टी के पद से इस्तीफा दे दिया था।
संज्ञानार्थ,@yadavakhilesh pic.twitter.com/C3RnzRnrPU
— Swami Prasad Maurya (@SwamiPMaurya) February 20, 2024
स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा है कि 13 फरवरी को त्यागपत्र देने के बाद सपा की ओर से बातचीत की कोई पहल नहीं की गई इसलिए पार्टी से भी इस्तीफा दे रहे हैं। उन्होंने एक पत्र विधान परिषद सभापति को भेजा, जिसमें उन्होंने कहा कि सपा की प्राथमिक सदस्यता छोड़ने के कारण नैतिक आधार पर विधान परिषद की सदस्यता से भी त्यागपत्र दे रहा हूँ। विधान परिषद के सभापति ने स्वामी प्रसाद मौर्य का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।
स्वामी प्रसाद ने सपा के महासचिव पद से इस्तीफा देते हुए लिखा था, 'मैं नहीं समझ पाया कि मैं एक राष्ट्रीय महासचिव हूं, जिसका कोई भी बयान निजी बयान हो जाता है और पार्टी के कुछ राष्ट्रीय महासचिव व नेता ऐसे भी हैं, जिनका हर बयान पार्टी का हो जाता है।' उन्होंने सवाल उठाया था कि एक ही स्तर के पदाधिकारियों में कुछ का निजी और कुछ का पार्टी का बयान कैसे हो जाता है, यह समझ के परे है।
पार्टी छोड़ने के बाद मौर्य ने कहा है कि सपा को बर्बाद करने के लिए उसके प्रमुख महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव ही काफी हैं। उन्होंने कहा कि राजनीति में उन्हें शिवपाल से सीख लेनी चाहिए।
स्वामी प्रसाद मौर्य पिछले साल रामचरितमानस के कुछ छंदों को हटाने का आह्वान करने के कारण सुर्खियों में आए थे क्योंकि उनपर आपत्तिजनक भाषा इस्तेमाल करने का आरोप लगा था। बाद में उन पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया।
एक समय बसपा प्रमुख मायावती के करीबी विश्वासपात्र और पार्टी का मुखर चेहरा रहे मौर्य को न केवल 1997, 2002 और 2007 में हर बसपा सरकार में मंत्री बनाया गया, बल्कि जब भी बसपा सत्ता से बाहर हुई तो वह विपक्ष के नेता भी रहे। वह प्रभावी रूप से पार्टी पदानुक्रम में मायावती के बाद नंबर 2 बन गए थे।
2016 में जब वह विपक्ष के नेता थे, मौर्य ने पार्टी के टिकटों की नीलामी का आरोप लगाते हुए बसपा छोड़ दी थी। इस आरोप का मायावती ने खंडन किया था। मायावती ने आरोप लगाया था कि मौर्य ने इसलिए पद छोड़ा क्योंकि उनके बेटे उत्कृष्ट और बेटी संघमित्रा को टिकट नहीं मिला। इसके बाद मौर्य ने अपनी पार्टी बनाई और उसका नाम लोकतांत्रिक बहुजन मंच रखा था।
अपनी राय बतायें