loader

स्वामी प्रसाद मौर्य ने छोड़ी समाजवादी पार्टी; अब क्या करेंगे?

स्वामी प्रसाद मौर्य ने आख़िरकार समाजवादी पार्टी छोड़ दी। उन्होंने खुद मंगलवार को इसकी घोषणा की। पिछले कुछ हफ्तों से मौर्य की समाजवादी पार्टी नेतृत्व से खटपट की ख़बरें आ रही थीं। मौर्य के बयान में तो तल्खी देखी ही जा रही थी, सपा नेताओं ने दो टूक मौर्य के ख़िलाफ़ बोलना शुरू कर दिया था। इन घटनाक्रमों को लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि वह अब कभी भी अलग हो सकते हैं। 

मौर्य ने मंगलवार को खुद के साथ कथित भेदभाव और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पर पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक यानी पीडीए की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए पार्टी छोड़ दी। उन्होंने क़रीब एक हफ्ते पहले पार्टी के पद से इस्तीफा दे दिया था। 

स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा है कि 13 फरवरी को त्यागपत्र देने के बाद सपा की ओर से बातचीत की कोई पहल नहीं की गई इसलिए पार्टी से भी इस्तीफा दे रहे हैं। उन्होंने एक पत्र विधान परिषद सभापति को भेजा, जिसमें उन्होंने कहा कि सपा की प्राथमिक सदस्यता छोड़ने के कारण नैतिक आधार पर विधान परिषद की सदस्यता से भी त्यागपत्र दे रहा हूँ। विधान परिषद के सभापति ने स्वामी प्रसाद मौर्य का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। 

स्वामी प्रसाद ने सपा के महासचिव पद से इस्तीफा देते हुए लिखा था, 'मैं नहीं समझ पाया कि मैं एक राष्ट्रीय महासचिव हूं, जिसका कोई भी बयान निजी बयान हो जाता है और पार्टी के कुछ राष्ट्रीय महासचिव व नेता ऐसे भी हैं, जिनका हर बयान पार्टी का हो जाता है।' उन्होंने सवाल उठाया था कि एक ही स्तर के पदाधिकारियों में कुछ का निजी और कुछ का पार्टी का बयान कैसे हो जाता है, यह समझ के परे है।

ताज़ा ख़बरें
मीडिया रिपोर्टों में सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि वह 22 फरवरी को नई दिल्ली में अपना संगठन बना सकते हैं। उन्होंने 2016 में बसपा छोड़ने के बाद भी एक नया संगठन बनाया था। लेकिन बाद में वह बीजेपी में शामिल हो गए थे। उत्तर प्रदेश की राजनीति का एक प्रमुख गैर-यादव ओबीसी चेहरा मौर्य ने 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल छोड़ दिया था और सपा में शामिल हो गए थे। वह लगभग दो दशकों तक सपा के विरोधी रहे थे। 
पार्टी छोड़ने के बाद मौर्य ने कहा है कि सपा को बर्बाद करने के लिए उसके प्रमुख महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव ही काफी हैं। उन्होंने कहा कि राजनीति में उन्हें शिवपाल से सीख लेनी चाहिए।

स्वामी प्रसाद मौर्य पिछले साल रामचरितमानस के कुछ छंदों को हटाने का आह्वान करने के कारण सुर्खियों में आए थे क्योंकि उनपर आपत्तिजनक भाषा इस्तेमाल करने का आरोप लगा था। बाद में उन पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया।

एक समय बसपा प्रमुख मायावती के करीबी विश्वासपात्र और पार्टी का मुखर चेहरा रहे मौर्य को न केवल 1997, 2002 और 2007 में हर बसपा सरकार में मंत्री बनाया गया, बल्कि जब भी बसपा सत्ता से बाहर हुई तो वह विपक्ष के नेता भी रहे। वह प्रभावी रूप से पार्टी पदानुक्रम में मायावती के बाद नंबर 2 बन गए थे।

उत्तर प्रदेश से और ख़बरें

2016 में जब वह विपक्ष के नेता थे, मौर्य ने पार्टी के टिकटों की नीलामी का आरोप लगाते हुए बसपा छोड़ दी थी। इस आरोप का मायावती ने खंडन किया था। मायावती ने आरोप लगाया था कि मौर्य ने इसलिए पद छोड़ा क्योंकि उनके बेटे उत्कृष्ट और बेटी संघमित्रा को टिकट नहीं मिला। इसके बाद मौर्य ने अपनी पार्टी बनाई और उसका नाम लोकतांत्रिक बहुजन मंच रखा था।

मौर्य बाद में 2017 के विधानसभा चुनावों से ठीक पहले भाजपा में शामिल हो गए थे। उन्होंने दावा किया था कि वह समाज के कमजोर वर्गों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए कार्यों से प्रभावित हैं।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

उत्तर प्रदेश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें