भारतीय किसान यूनियन (BKU) ने मुजफ्फरनगर में 3 मई 2025 को एक आपातकालीन किसान पंचायत का आयोजन किया, जो किसान नेता राकेश टिकैत के साथ हुई एक विवादास्पद घटना के जवाब में बुलाई गई। यह घटना 2 मई 2025 को पहलगाम (जम्मू-कश्मीर) आतंकी हमले के विरोध में आयोजित एक जन आक्रोश रैली के दौरान हुई, जिसमें राकेश टिकैत के साथ कथित तौर पर बदसलूकी और धक्का-मुक्की की गई। उनकी पगड़ी जमीन पर गिर गई। इस पंचायत में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से किसान शामिल हुए, और इसे किसानों के सम्मान और आंदोलन की रक्षा का मसला बताया गया। किसानों की तादाद बहुत ज्यादा थी।