भारत ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की 'निष्पक्ष' जांच के लिए पाकिस्तान के प्रस्ताव को सिरे से खारिज कर दिया है। भारतीय अधिकारियों ने इसे पाकिस्तान की ओर से ध्यान भटकाने और हमले में अपने हाथ होने की बात को छिपाने की एक चाल क़रार दिया है। यह हमला 22 अप्रैल को पहलगाम में हुआ था, जिसमें 26 लोग मारे गए थे।

पहलगाम में हमले के बाद से ही इसमें भारत ने पाक स्थित आतंकवादियों का हाथ बताया है। टीओआई ने रिपोर्ट दी है कि भारतीय विदेश मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "पाकिस्तान का 'निष्पक्ष' जांच का प्रस्ताव एक कपटपूर्ण रणनीति है। यह उनकी पुरानी रणनीति है, जिसका उद्देश्य आतंकवाद के लिए अपनी जिम्मेदारी से बचना और भारत के सुरक्षा हितों को कमजोर करना है।" उन्होंने आगे कहा कि हमले के पीछे पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे समूहों का हाथ होने के साफ़ सबूत हैं। ये पाकिस्तान के समर्थन से चलते हैं।