विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, नवनिर्वाचित वायनाड सांसद प्रियंका गांधी और अन्य सांसद हिंसा के कुछ दिनों बाद बुधवार 4 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के संभल का दौरा करने की तैयारी कर रहे हैं। संभल की हिंसा में चार लोगों की मौत हो चुकी है। राहुल और बाकी सांसदों की यात्रा योगी सरकार द्वारा 10 दिसंबर तक लगाए गए प्रतिबंधों के बावजूद हो रही है। पिछले महीने शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के बाद भड़की हिंसा के बाद एक याचिका में दावा किया गया था कि उस स्थान पर पहले हरिहर मंदिर था।
क्या आज संभल पहुंच पाएंगे राहुल गांधी, हिंसा पर पुलिस की कथित कहानी जारी
- उत्तर प्रदेश
- |
- सत्य ब्यूरो
- |
- 4 Dec, 2024
नेता विपक्ष राहुल गांधी बुधवार को संभल जा सकते हैं लेकिन यूपी सरकार ने उन्हें रोकने की पूरी तैयारी कर रखी है। सरकार ने 10 दिसंबर तक बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा रखी है। संभल में शाही मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा को लेकर पुलिस की तथाकथित साजिश वाली कहानियों का सिलसिला जारी है। पुलिस ने इसे मुस्लिमों के दो गुटों की आपसी लड़ाई बताकर मीडिया में खबरें छपवाईं और चलवाईं और अब उसने वहां पाकिस्तान में निर्मित कारतूस पाये जाने का दावा किया है। पुलिस की सारी कहानियां यहां के लोग फर्जी करार दे रहे हैं।

राहुल को यूपी बॉर्डर पर रोकने की तैयारी