महाराष्ट्र में महायुति सरकार बनने की आखिरी मंजिल भी पार हो गई है। भाजपा विधायक दल के नेता देवेंद्र फडणवीस, शिवसेना शिंदे गुट के नेता एकनाथ शिंदे और एनसीपी के अजित पवार ने बुधवार शाम महाराष्ट्र के राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया। जिसे राज्यपाल ने स्वीकार कर लिया है। राज्यपाल ने फडणवीस को गुरुवार को शपथ ग्रहण के लिए आमंत्रित किया है।
इससे पहले दिन में भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षकों निर्मला सीतारमण और विजय रूपाणी के सामने आयोजित भाजपा विधायकों की बैठक में देवेंद्र फडणवीस को आम राय से नेता चुना गया। अब उनके सीएम बनने की औपचारिकता ही बची है। शुरू से ही इस बात के संकेत थे कि फडणवीस ही अगले सीएम होंगे, क्योंकि भाजपा ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान इस बात को साफ कर दिया था। लेकिन जिस तरह से एकनाथ शिंदे राजनीतिक और शारीरिक रूप से बीमार हो गए थे तो सरकार गठन में देरी हो रही थी और तमाम सवाल खड़े हो रहे थे।