यूपी डायरी : 36 घंटे 1. बलरामपुर- 22 वर्षीय दलित बालिका की बलात्कार के बाद निर्मम हत्या।
योगी सरकार-हाथरस जिला प्रशासन ने दिखाया क्रूर चेहरा, अपराध चरम पर
- उत्तर प्रदेश
- |
- |
- 1 Oct, 2020

हाथरस बलात्कार केस में दलित युवती के शव की राख अभी ठंडी भी नहीं हुई है कि यूपी के ही बलरामपुर में बलात्कार और क्रूर पिटाई के बाद एक और युवती की हत्या की घटना सामने आई है। इसी बीच प्रदेश के बुलंदशहर में बलात्कार की घटना हुई है। यह सब तब हो रहा है जब सप्ताह भर पहले ही मुख्यमंत्री ने महिलाओं पर होने वाले दुराचारों को रोकने के लिए 'ऑपरेशन दुराचारी' का नारा लगाकर ताल ठोंकी थी।
2. बुलंदशहर में 13 साल की नाबालिग के साथ बलात्कार।
"मैं ओमप्रकाश पुत्र स्व. बाबूलाल निवासी ग्राम बूलगढ़ी, थाना चंदपा, तहसील- हाथरस, जनपद- हाथरस बयां करता हूँ कि मेरी मा. मुख्यमंत्री जी उप्र शासन, लखनऊ से दूरभाष पर वार्ता हुई। मा. मुख्यमंत्री जी द्वारा मेरी समस्त मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया गया। मैं मा. मुख्यमंत्री जी के आश्वासन से संतुष्ट हूँ एवं उनका आभार प्रकट करता हूँ। इस दुःख की घड़ी में जिन लोगों ने हमारा साथ दिया मैं उनका भी आभार व्यक्त करता हूँ एवं सभी लोगों से अपील करता हूँ कि किसी प्रकार का धरना-प्रदर्शन न करें। शासन/ प्रशासन की कार्रवाई से पूरी तौर पर संतुष्ट हूँ।"