अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के प्रमुख महंत नरेंद्र गिरि की मौत के मामले में उनके क़रीबी शिष्य आनंद गिरी को गिरफ़्तार किया गया है। दो अन्य शिष्यों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने प्रथम दृष्टया इसे आत्महत्या का मामला बताया है। इस मामले में आनंद गिरि के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज की गई है। उन्हें उत्तराखंड में सोमवार शाम को पुलिस ने हिरासत में लिया था। इन पर महंत को परेशान करने का आरोप है।
महंत नरेंद्र गिरि की कथित आत्महत्या, आरोप में नज़दीकी शिष्य गिरफ़्तार
- उत्तर प्रदेश
- |
- 21 Sep, 2021
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के प्रमुख महंत नरेंद्र गिरि संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए गए। पुलिस के अनुसार, पुलिस को मठ से शाम 5.30 बजे फोन आया था कि गिरि ने खुद को फांसी लगा ली है।

पुलिस के अनुसार आनंद गिरि मई में आश्रम से बाहर किए जाने तक नरेंद्र गिरि के आश्रित और क़रीबी सहयोगी थे। आनंद गिरी को कथित तौर पर धोखाधड़ी और वित्तीय कुप्रबंधन के आरोपों में महंत द्वारा निष्कासित कर दिया गया था। कुछ दिनों बाद सुलह हुई थी। लेकिन पुलिस को संदेह है कि यह कुछ समय के लिए ही था। आनंद गिरि के अलावा दो अन्य शिष्यों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। इन दो अन्य शिष्यों में संदीप तिवारी और आद्या तिवारी शामिल हैं जो नरेंद्र गिरि के साथ रहे थे।