त्रिपुरा पुलिस ने टीएमसी सांसदों अभिषेक बनर्जी, डोला सेन और पार्टी के अन्य शीर्ष नेताओं के ख़िलाफ़ 'पुलिस कर्मियों की ड्यूटी में बाधा डालने' के लिए प्राथमिकी दर्ज की है। इनके अलावा पश्चिम बंगाल के मंत्री ब्रत्य बसु और पार्टी प्रवक्ता कुणाल घोष के ख़िलाफ़ भी केस दर्ज किया गया है। यह मामला उससे जुड़ा है जिसमें टीएमसी नेताओं पर त्रिपुरा में कथित हमले हुए हैं। ममता बनर्जी के भतीजे और टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी पिछले कई दिनों से इस मामले को उठाते रहे हैं।
अभिषेक बनर्जी व टीएमसी के दूसरे नेताओं पर त्रिपुरा पुलिस की एफ़आईआर
- त्रिपुरा
- |
- 11 Aug, 2021
त्रिपुरा पुलिस ने टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी सहित पार्टी के अन्य नेताओं के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज की है। यह मामला उससे जुड़ा है जिसमें टीएमसी नेताओं पर त्रिपुरा में कथित तौर पर हमले हुए हैं।

त्रिपुरा पुलिस की इस ताज़ा एफ़आईआर में कहा गया है कि रविवार सुबह टीएमसी के 14 नेताओं और कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के बाद मंत्री ब्रत्य बसु और सांसद डोला सेन के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं का एक समूह खोवाई थाने पहुँचा। इसके बाद जल्द ही अभिषेक बनर्जी भी पुलिस थाना पहुँच गए थे।