त्रिपुरा पुलिस ने टीएमसी सांसदों अभिषेक बनर्जी, डोला सेन और पार्टी के अन्य शीर्ष नेताओं के ख़िलाफ़ 'पुलिस कर्मियों की ड्यूटी में बाधा डालने' के लिए प्राथमिकी दर्ज की है। इनके अलावा पश्चिम बंगाल के मंत्री ब्रत्य बसु और पार्टी प्रवक्ता कुणाल घोष के ख़िलाफ़ भी केस दर्ज किया गया है। यह मामला उससे जुड़ा है जिसमें टीएमसी नेताओं पर त्रिपुरा में कथित हमले हुए हैं। ममता बनर्जी के भतीजे और टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी पिछले कई दिनों से इस मामले को उठाते रहे हैं।