त्रिपुरा विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं। पार्टियों ने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करना शुरू कर दिया है। भाजपा ने आज शनिवार को 48 उम्मीदवारों की सूची जारी की तो कांग्रेस ने भी 17 प्रत्याशियों की सूची जारी की है। मुख्यमंत्री के अलावा बड़े चेहरों में केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक धनपुर से, राज्य बीजेपी प्रमुख राजीव भट्टाचार्य बनमालीपुर से चुनाव लड़ेंगे। वहीं टिकट न मिलने पर सीपीएम छोड़कर हाल ही में भाजपा में शामिल हुए एमडी मोबोशर अली को कैलाशहर से टिकट दिया गया है।