'नेपाल और श्रीलंका में भी बीजेपी की सरकार होगी!' ऐसी बात भले ही हँसी-ठिठोली में गली-मोहल्लों में कही जाती रही हो, लेकिन अब एक राज्य के मुख्यमंत्री ने यही बात कह दी है। अक्सर विवादित बयानों के लिए सुर्खियों में रहने वाले त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देब ने कहा है कि बीजेपी की योजना सिर्फ़ देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी विस्तार करने की है।
'शाह की योजना- नेपाल, श्रीलंका में भी बीजेपी सरकार हो': बिप्लब
- त्रिपुरा
- |
- 15 Feb, 2021
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देब ने कहा है कि गृह मंत्री अमित शाह की योजना है कि नेपाल और श्रीलंका में सरकार बनाई जाए।

त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में बीजेपी के एक कार्यक्रम में बिप्लब देब ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह की योजना है कि नेपाल और श्रीलंका में सरकार बनाई जाए।