पर्यावरण के मुद्दों पर काम करने वाली बेंगलुरू की दिशा रवि की गिरफ़्तारी के बाद जहां विपक्षी नेताओं ने मोदी सरकार को घेरा है, वहीं दिशा के दोस्तों के साथ ही पर्यावरण कार्यकर्ता भी उसके हक़ में आवाज़ उठाने के लिए आगे आए हैं।
दिशा रवि: समर्थन में उतरे पर्यावरण कार्यकर्ता और दोस्त
- कर्नाटक
- |
- 29 Mar, 2025
पर्यावरण के मुद्दों पर काम करने वाली बेंगलुरू की दिशा रवि की गिरफ़्तारी के बाद जहां विपक्षी नेताओं ने मोदी सरकार को घेरा है, वहीं दिशा के दोस्तों के साथ ही पर्यावरण कार्यकर्ता भी उसके हक़ में आवाज़ उठाने के लिए आगे आए हैं।

बेंगलुरू के माउंट कॉर्मेल कॉलेज से बीबीए करने वालीं दिशा पढ़ाई में काफी ब्रिलियंट थीं और कम्युनिकेशन, लीडरशिप के मामलों में कॉलेज में कई बार इनाम जीत चुकी थीं।
टीओआई के मुताबिक़, दिशा के दोस्तों ने कहा कि स्कूल और कॉलेज के दिनों में दिशा वह सब कुछ करती थीं जो कोई आम स्टूडेंट करता है। दोस्तों ने कहा कि दिशा बॉलीवुड गाने सुनने से लेकर, नेटफ़्लिक्स देखने के अलावा साइकिल भी चलाती थीं। इसके अलावा वह खाना बनाना भी पसंद करती थीं।