बीजेपी ने हैदराबाद नगर निगम के चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने अपने सबसे भरोसेमंद नेता भूपेंद्र यादव को यह चुनाव जितवाने की ज़िम्मेदारी सौंपी है। भूपेंद्र यादव को अब तक कई राज्यों में विधानसभा और लोकसभा चुनाव के वक़्त भी अहम ज़िम्मेदारी दी जा चुकी है। लेकिन पहली बार उन्हें किसी शहर में निगम के लिए हो रहे चुनाव में पार्टी की रणनीति को अमल में लाने का काम सौंपा गया है। इसी से साफ है कि बीजेपी हैदराबाद में असरदार प्रदर्शन के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहती है।
बीजेपी को हैदराबाद मेयर की नहीं सीएम की कुर्सी चाहिए!
- तेलंगाना
- |
- |
- 26 Nov, 2020

बीजेपी ने हैदराबाद नगर निगम के चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने अपने सबसे भरोसेमंद नेता भूपेंद्र यादव को यह चुनाव जितवाने की ज़िम्मेदारी सौंपी है।
जानकारों का कहना है कि हैदराबाद नगर निगम के ज़रिये बीजेपी तेलंगाना विधानसभा में बहुमत पाने की ओर क़दम बढ़ा रही है। बीजेपी ने इस बार तेलंगाना के अपने चार सांसदों के अलावा तेज़तर्रार युवा नेता और कर्नाटक से लोकसभा सदस्य तेजस्वी सूर्या को प्रचार की कमान सौंपी है।