बीजेपी ने हैदराबाद नगर निगम के चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने अपने सबसे भरोसेमंद नेता भूपेंद्र यादव को यह चुनाव जितवाने की ज़िम्मेदारी सौंपी है। भूपेंद्र यादव को अब तक कई राज्यों में विधानसभा और लोकसभा चुनाव के वक़्त भी अहम ज़िम्मेदारी दी जा चुकी है। लेकिन पहली बार उन्हें किसी शहर में  निगम के लिए हो रहे चुनाव में पार्टी की रणनीति को अमल में लाने का काम सौंपा गया है। इसी से साफ है कि बीजेपी हैदराबाद में असरदार प्रदर्शन के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहती है।