राष्ट्रपति मुर्मू ने बुधवार को संसद के दोनों सदनों को संबोधित करते हुए मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं तो पीएम मोदी ने संसद के बाहर मीडियाकर्मियों को राम-राम बोला और विपक्षी सांसदों पर निशाना साधा। राष्ट्रपति ने जो उपलब्धियां बताईं, उनमें राम मंदिर, धारा 370 का खत्म किया जाना, तीन तलाक के खिलाफ कानून का जिक्र किया। राष्ट्रपति ने पीएम मोदी के इस दावे को दोहराया कि पिछले 10 वर्षों में 25 करोड़ लोगों को गरीबी से छुटकारा मिल गया।