प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर 'धन्यवाद प्रस्ताव' के जवाब में नेहरू और कांग्रेस को कोसा। उन्होंने पार्टी पर 'परिवारवाद' को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने परिवारवाद के लिए विपक्ष को ख़त्म कर दिया और यह लोकतंत्र के लिए ख़तरा है। प्रधानमंत्री ने महंगाई से लेकर, देश के बंटवारे, अनुच्छेद 370 आदि तमाम समस्याओं के लिए नेहरू और कांग्रेस को ज़िम्मेदार ठहराया। उन्होंने कांग्रेस को 'खारिज करने की संस्कृति' अपनाने का आरोप भी लगाया। पीएम मोदी के भाषण ने एक तरह से लोकसभा चुनाव का एजेंडा तय किया है।
संसद में पीएम: हर समस्या के लिए नेहरू, कांग्रेस, 'परिवारवाद' ज़िम्मेदार?
- देश
- |
- 5 Feb, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को संसद में बजट सत्र के पहले दिन 31 जनवरी को दिए गए राष्ट्रपति के अभिभाषण पर 'धन्यवाद प्रस्ताव' का जवाब दिया। जानिए, चुनाव से पहले क्या उनका जवाब भी क्या चुनावी रहा।

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस एक परिवार में उलझ गई है और वह अपने परिवार के बाहर देखने को तैयार ही नहीं है। उन्होंने कहा कि एक ही प्रोडक्ट को बार-बार लॉन्च कर रही है। उन्होंने कहा कि देश के लोकतंत्र के लिए परिवारवाद की राजनीति चिंता का विषय होना चाहिए।