क्या संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वायनाड पर झूठ बोला है। कांग्रेस यही मानती है कि वायनाड भूस्खलन को लेकर केंद्र की शुरुआती चेतावनियों पर अमित शाह के बयान झूठे हैं। कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने शुक्रवार को अमित शाह के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव राज्यसभा सभापति के पास भेजा है। रमेश ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को पत्र लिखकर कहा कि शाह के दावों की "मीडिया ने फैक्ट-चेक किया है।"
वायनाड पर अमित शाह के कथित झूठ पर कांग्रेस का विशेषाधिकार प्रस्ताव
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में दावा किया था कि केंद्र सरकार ने वायनाड में भूस्खलन की चेतावनी बहुत पहले दे दी थी। केरल की वामपंथी सरकार ने उस चेतावनी पर कोई कदम नहीं उठाया। केरल सरकार ने इसका फौरन खंडन किया। बाद में द हिन्दू अखबार और इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी खोजपूर्ण रिपोर्ट में बताया कि केंद्र ने ऐसी किसी चेतावनी की सूचना केरल सरकार को नहीं दी थी। जानिए पूरा विवादः
