loader
संसद के बाहर इंडिया गठबंधन के दलों का प्रदर्शन

बजट 2024ः संसद के बाहर इंडिया गठबंधन का प्रचंड प्रदर्शन, राज्यसभा में बहिष्कार

केंद्रीय बजट 2024 को लेकर विपक्ष का विरोध बढ़ता जा रहा है। इंडिया गठबंधन के सांसदों ने बुधवार 24 जुलाई को संसद परिसर में धरना दिया। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम लोग जनविरोधी बजट के खिलाफ लड़ रहे हैं। यह बजट जनविरोधी है, किसी को न्याय नहीं मिला। उन्होंने विशेष पैकेज की बात तो की है लेकिन विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया। यह एक भ्रामक बजट है और लोगों के साथ अन्याय किया गया है।” सांसदों ने हाथों में तख्तियां उठा रखी थीं कि 'हमें भारत का बजट चाहिए, एनडीए का नहीं' और 'एनडीए ने बजट में भारत को धोखा दिया' जैसे जुमले लिखे हुए थे। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने सत्तारूढ़ सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे महंगाई को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठा सके और किसानों को एमएसपी देने के बजाय, "गठबंधन के सहयोगियों को समर्थन मूल्य दिया गया जो अपनी सरकार बचा रहे हैं।"

केंद्रीय बजट के खिलाफ इंडिया गठबंधन के विरोध में शामिल होते हुए, कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि यह देश के अधिकांश राज्यों को बहुत कम दे रहा है। उन्होंने कहा, "ज्यादातर राज्यों के लिए बहुत कम है। केरल के लिए कुछ उम्मीदें थीं, खासकर स्वास्थ्य क्षेत्र में, लेकिन वे सभी पूरी नहीं हुई हैं। हर राज्य का अपना मुद्दा है।"

ताजा ख़बरें

शिवसेना (यूबीटी) नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि महाराष्ट्र सबसे ज्यादा टैक्स देने वाला राज्य होने के बावजूद, उन्हें "बदले में अपना हिस्सा नहीं मिला।"  झारखंड मुक्ति मोर्चा की सांसद महुआ माझी ने कहा कि उनका राज्य भी पिछड़ा राज्य है, लेकिन बजट में झारखंड के लिए कुछ खास नहीं दिया गया है। बहुत सारी उम्मीदें थीं, रेलवे के लिए बहुत सारे पैसे की भी ज़रूरत थी। इस बजट में उन्हीं लोगों को खुश करने की कोशिश की गई है जिनके सहयोग से केंद्र में सरकार बनी है।

कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने इसे अनुचित बजट बताते हुए कहा कि सरकार को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि राज्यों की स्थानीय जरूरतें क्या हैं। उन्होंने कहा, "यह सिर्फ अपना अस्तित्व बचाने के लिए हताश सरकार का हताश बजट है।"

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा मंगलवार को पेश किए गए 'भेदभावपूर्ण' बजट के विरोध में, बुधवार को राज्यसभा में विपक्ष ने सत्र शुरू होने के कुछ मिनट बाद वॉकआउट किया। कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता विपक्ष खड़गे ने आरोप लगाया कि बजट केवल "कुछ लोगों को खुश करने" के लिए तैयार किया गया था।

वित्त मंत्री ने बचाव कियाः केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को विपक्षी सांसदों के भेदभावपूर्ण विरोध के बीच बजट 2024 का बचाव किया। राज्यसभा में उन्होंने कहा कि बजट में किसी भी राज्य की अनदेखी नहीं की गई है और कांग्रेस के नेतृत्व वाला विपक्ष जानबूझकर नागरिकों को गुमराह करने का प्रयास कर रहा है। उनके भाषण के तुरंत बाद, विपक्षी सांसद राज्यसभा से बाहर चले गए। विपक्षी सांसदों की नारेबाजी के बीच सीतारमण ने कहा, "हर बजट में, आपको इस देश के हर राज्य का नाम लेने का मौका नहीं मिलता है।"

विपक्ष के वॉकआउट के बाद, राज्यसभा अध्यक्ष जगदीप धनखड़ ने उनके बर्ताव की आलोचना करते हुए कहा कि अगर संसद में व्यवधान को राजनीतिक रणनीति के रूप में हथियार बनाया गया तो लोकतंत्र गंभीर रूप से खतरे में पड़ जाएगा।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें