केंद्रीय बजट 2024 को लेकर विपक्ष का विरोध बढ़ता जा रहा है। इंडिया गठबंधन के सांसदों ने बुधवार 24 जुलाई को संसद परिसर में धरना दिया। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम लोग जनविरोधी बजट के खिलाफ लड़ रहे हैं। यह बजट जनविरोधी है, किसी को न्याय नहीं मिला। उन्होंने विशेष पैकेज की बात तो की है लेकिन विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया। यह एक भ्रामक बजट है और लोगों के साथ अन्याय किया गया है।” सांसदों ने हाथों में तख्तियां उठा रखी थीं कि 'हमें भारत का बजट चाहिए, एनडीए का नहीं' और 'एनडीए ने बजट में भारत को धोखा दिया' जैसे जुमले लिखे हुए थे। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने सत्तारूढ़ सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे महंगाई को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठा सके और किसानों को एमएसपी देने के बजाय, "गठबंधन के सहयोगियों को समर्थन मूल्य दिया गया जो अपनी सरकार बचा रहे हैं।"