महायुति का संकट दूर नहीं हुआ है। कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे मुंबई आने की बजाय ठाणे के अस्पताल में भर्ती हो गए हैं। शिंदे, अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस की मंगलवार को बैठक होनी थी लेकिन वो भी नहीं हो पाई। बीजेपी अपने तय कार्यक्रम के मुताबिक आगे बढ़ रही है। बुधवार 4 दिसंबर को भाजपा विधायक दल की बैठक है। संकेत यही है कि फडणवीस को नेता चुन लिया जाएगा और वो 5 दिसंबर को सीएम पद की शपथ लेंगे, जिसके लिए आजाद मैदान में तैयारियां जारी हैं।