विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के एक हफ्ते से अधिक समय बाद भी महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इस पर सस्पेंस जारी है, लेकिन अब यह सामने आया है कि भाजपा और एनसीपी चाहती हैं कि एकनाथ शिंदे विपक्ष के नेता बनें। वैसे भी वो उपमुख्यमंत्री पद लेने के इच्छुक नहीं हैं। उनके बेटे श्रीकांत शिंदे ने उन्हें डिप्टी सीएम पद देने की बात को अफवाह बताया और कहा कि वो इसे स्वीकार नहीं करेंगे। शिंदे सेना ने यह भी साफ कर दिया है कि सोमवार को महायुति की कोई बैठक नहीं है। यह बैठक अब मंगलवार को है।
महायुति संकटः शिंदे सेना ने डिप्टी सीएम का पद ठुकराया, अजित पवार दिल्ली दरबार में
- राजनीति
- |
- सत्य ब्यूरो
- |
- 2 Dec, 2024
महाराष्ट्र में सीएम पद को लेकर महायुति की दरार बढ़ती जा रही है। एकनाथ शिंदे खेमे ने डिप्टी सीएम पद का ऑफर ठुकरा दिया है। एनसीपी प्रमुख अजित पवार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने दिल्ली पहुंच गए हैं। भाजपा ने इस बीच केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को महाराष्ट्र के लिए अपना पर्यवेक्षक बनाया है। जिनके सामने सीएम पद के नेता का चयन होगा।

एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे ने सोमवार को कहा कि उन्हें "सत्ता में किसी पद की कोई इच्छा नहीं है।" उन्होंने कहा कि वह राज्य में किसी भी मंत्री पद की दौड़ में नहीं हैं। श्रीकांत शिंदे ने एक्स पर एक पोस्ट में महाराष्ट्र की नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में देरी पर कहा कि इसे लेकर "बहुत सारी अफवाहें हैं"।
- Ajit Pawar
- Eknath Shinde
- Mahayuti
- Maharashtra Government formation
- Mahayuti deadlock