उत्तर प्रदेश के कई जिलों से हजारों किसान अपनी कई मांगों को लेकर दिल्ली की ओर बढ़े। पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए कई जगहों पर बेरिकेड्स लगाए और इस वजह से नोएडा-दिल्ली सीमा पर जबर्दस्त ट्रैफिक जाम रहा। इस बीच किसान बैरिकेड्स को तोड़कर दिल्ली के लिए निकले। पुलिस की कार्रवाइयों से नोएडा- दिल्ली मार्ग पर जाम लग गया। नोएडा एक्सप्रेस-वे दोनों तरफ से बंद हो गया।
नोएडा-दिल्ली सीमा पर ट्रैफिक जाम, बैरिकेड्स तोड़कर निकले किसान
- दिल्ली
- |
- सत्य ब्यूरो
- |
- 2 Dec, 2024
यूपी के क़रीब 20 जिलों के किसान अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। उनकी पाँच बड़ी मांगें हैं। जानें, क्या आख़िर जाम कैसे लगा।

दिल्ली-नोएडा सीमा पार करने वाले यात्रियों को सोमवार को भारी ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ा। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि पुलिस ने किसानों के राष्ट्रीय राजधानी की ओर मार्च के मद्देनजर कई बैरिकेड्स लगाए थे। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि सीमाओं पर जाँच चल रही है और निगरानी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है।