महाराष्ट्र के येओला में छगन भुजबल के समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन किए हैं। महायुति के 11 प्रमुख नेताओं को फडणवीस की नई सरकार में जगह नहीं मिली है, जिससे उनके समर्थकों में काफी बेचैनी है। उन्हीं नेताओं के समर्थक खुलेआम बयान दे रहे हैं। छगन भुजबल ने खुले तौर पर कहा है कि वह अब विधानसभा सत्र में भाग नहीं लेंगे और नासिक लौट आएंगे। उन्होंने कहा कि मुझे निराशा हुई है। मुझे राज्यसभा सीट की पेशकश की गई लेकिन अब इसे स्वीकार करना येओला के मतदाताओं के लिए "उचित नहीं" होगा।
महाराष्ट्रः महायुति कुनबे में भारी मतभेद उभरे, छगन भुजबल ने खुलकर विरोध जताया
- राजनीति
- |
- 29 Mar, 2025
महाराष्ट्र में महायुति की सरकार तो बन गई है लेकिन उसमें आपसी सिर फुटव्वल अभी से शुरू हो गई है, जबकि अभी विभागों का बंटवारा होना है। एनसीपी अजित पवार और शिंदे सेना के लोग खुलकर बगावत पर उतारू हैं। जिन बड़े नेताओं को मंत्री नहीं बनाया गया, वे खुलकर खिलाफ बोल रहे हैं।
