महाराष्ट्र के येओला में छगन भुजबल के समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन किए हैं। महायुति के 11 प्रमुख नेताओं को फडणवीस की नई सरकार में जगह नहीं मिली है, जिससे उनके समर्थकों में काफी बेचैनी है। उन्हीं नेताओं के समर्थक खुलेआम बयान दे रहे हैं। छगन भुजबल ने खुले तौर पर कहा है कि वह अब विधानसभा सत्र में भाग नहीं लेंगे और नासिक लौट आएंगे। उन्होंने कहा कि मुझे निराशा हुई है। मुझे राज्यसभा सीट की पेशकश की गई लेकिन अब इसे स्वीकार करना येओला के मतदाताओं के लिए "उचित नहीं" होगा।