loader
छगन भुजबल (बाएं) और फडणवीस

महाराष्ट्रः महायुति कुनबे में भारी मतभेद उभरे, छगन भुजबल ने खुलकर विरोध जताया

महाराष्ट्र के येओला में छगन भुजबल के समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन किए हैं। महायुति के 11 प्रमुख नेताओं को फडणवीस की नई सरकार में जगह नहीं मिली है, जिससे उनके समर्थकों में काफी बेचैनी है। उन्हीं नेताओं के समर्थक खुलेआम बयान दे रहे हैं। छगन भुजबल ने खुले तौर पर कहा है कि वह अब विधानसभा सत्र में भाग नहीं लेंगे और नासिक लौट आएंगे। उन्होंने कहा कि मुझे निराशा हुई है। मुझे राज्यसभा सीट की पेशकश की गई लेकिन अब इसे स्वीकार करना येओला के मतदाताओं के लिए "उचित नहीं" होगा।

महायुति में शामिल एनसीपी अजित पवार गुट से सबसे ज्यादा लोग मंत्री नहीं बनाये गए हैं। इसके पांच प्रमुख नेताओं छगन भुजबल, धर्मराव बाबा अत्राम, संजय बनसोडे, दिलीप वलसे पाटिल और अनिल पाटिल कैबिनेट से बाहर हैं। भाजपा और एकनाथ शिंदे ने इनके हिस्से के तीन-तीन विधायकों को मंत्री बना दिया है। यानी मंत्रिमंडल में इन्हीं दो पार्टियों का बोलबाला है।
ताजा ख़बरें
ऐसा नहीं है कि भाजपा और शिंदे सेना के भी बड़े नेता बाहर नहीं हैं। भाजपा ने रवींद्र चव्हाण, सुधीर मुनगंटीवार और विजयकुमार गावित को और शिंदे सेना ने तानाजी सावंत, अब्दुल सत्तार और दीपक केसरकर को कैबिनेट में जगह नहीं दी है।
ऐसा नहीं है कि भाजपा से असंतोष जताने के बयान नहीं आ रहे हैं। मंत्री नहीं बनाये गए दूसरे बड़े नेता, सुधीर मुनगंटीवार ने मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के इस दावे का खंडन किया है कि उन्हें "लंबी चर्चा" के बाद हटाया गया। फडवीस ने कहा था, "हमने कैबिनेट विस्तार पर सुधीर मुनगंटीवार के साथ लंबी चर्चा की। अगर उन्हें मंत्री पद नहीं मिलता है, तो संभावना है कि पार्टी उन्हें कोई बड़ी जिम्मेदारी देगी।"

मुनगंटीवार ने फडणवीस के दावे का खंडन करते हुए कहा कि मंत्री पद के बारे में मुख्यमंत्री ने उनसे लंबी चर्चा नहीं की। उन्होंने केवल विस्तार के दिन ही बात की। उन्होंने कहा, फडणवीस और राज्य भाजपा प्रमुख चन्द्रशेखर बावनकुले ने कहा था कि उनका नाम कैबिनेट विस्तार से एक दिन पहले मंत्रियों की सूची में था, लेकिन नतीजा कुछ और निकला।

एकनाथ शिंदे की शिवसेना में भी भारी विरोध हो रहा है। उसके एक विधायक नरेंद्र भोंडेकर पहले ही पार्टी पद छोड़ चुके हैं। पुरंदर से विधायक विजय शिवतारे ने कहा कि वह 'मंत्री पद से नहीं, बल्कि अपने साथ हुए बर्ताव से दुखी हैं।' उन्होंने शामिल किए गए मंत्रियों के लिए ढाई-ढाई साल के फॉर्मूले का जिक्र करते हुए संवाददाताओं से कहा, ''तीनों नेताओं ने ठीक से संवाद नहीं किया। अगर मुझे 2.5 साल बाद भी मंत्री पद दिया जाता है तो भी मैं मंत्री पद नहीं लूंगा।''
शिवतारे ने कहा, "कार्यकर्ता गुलाम नहीं हैं। मैं जरूरतमंद नहीं हूं, बस बर्ताव अच्छा नहीं था। महाराष्ट्र बिहार की राह पर है क्योंकि हम क्षेत्रीय संतुलन नहीं बल्कि जाति संतुलन देख रहे हैं।" मगाठाणे के विधायक प्रकाश सुर्वे ने कहा कि विद्रोह के बाद शिंदे के साथ जुड़ने वाले वह पहले विधायक थे। उन्होंने कहा, "मैं एक साधारण आदमी हूं, संघर्ष के बाद सब कुछ हासिल किया और आगे भी करता रहूंगा। जिन लोगों ने (कैबिनेट में जगह) पद मांगें थे, वे बड़े नाम वाले हैं, मैं नहीं। शिंदे के साथ जाने के बाद मुझे अपना परिवार बदलना पड़ा।" .

विभागों के बंटवारे को लेकर भी मतभेद सामने आने ही वाले हैं। पूर्व सीएम हो चुके एकनाथ शिंदे ने गृह विभाग की खुलकर मांग की है।हालांकि प्रदेश अध्यक्ष बावनकुले का दावा है कि कैबिनेट विभागों के आवंटन पर कोई विवाद नहीं है। बावनकुले ने कहा- "मंत्रियों को विभाग आवंटित करने में कोई देरी नहीं है। कोई विवाद नहीं है। मैं भी बातचीत का हिस्सा था और मामला खत्म हो गया है। कोई विवाद नहीं है और जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी।" 
राजनीति से और खबरें

नई सरकार पहले ही नए मंत्रियों के कामकाज की समीक्षा का वादा कर चुकी है। यह घोषणा करने वाले फडणवीस ने कहा कि एकनाथ शिंदे मंत्रिमंडल वाले जिन लोगों को इस बार शामिल नहीं किया गया, उन्हें उनके प्रदर्शन के कारण हटा दिया गया है। उधर, सोमवार को पत्रकारों से बात करते हुए केसरकर ने कहा, ''कुछ लोग हैं जिन्हें मौका नहीं मिला है, जो परेशान हैं। मैं उनसे कहना चाहूंगा कि वे दुखी न हों। पार्टी के लिए काम करें और किसी भी सरकार में विधायकों की भी जिम्मेदारी होती है, उन्हें उस जिम्मेदारी को बखूबी निभाना चाहिए। उन्हें थोड़ा धैर्य रखना चाहिए। ढाई साल बाद उनमें से कई लोगों को मौका मिलेगा।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

राजनीति से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें