जौनपुर की कोर्ट ने सोमवार को शहर की 14वीं शताब्दी की अटाला मस्जिद के सर्वे की मांग करने वाली स्वराज वाहिनी एसोसिएशन की याचिका पर आदेश पारित करने से फिलहाल इनकार कर दिया। सुप्रीम कोर्ट के 12 दिसंबर के अंतरिम आदेश में देशभर की अदालतों को कोई भी प्रभावी अंतरिम या अंतिम आदेश पारित करने से रोक दिया गया था। इसमें सर्वे का आदेश भी शामिल है।
'अटाला मस्जिद' मामले में सर्वे का आदेश देने से जौनपुर कोर्ट का फिलहाल इंकार
- उत्तर प्रदेश
- |
- 29 Mar, 2025
अटाला मस्जिद जौनपुर को लेकर भी आरएसएस से जुड़े नेताओं ने कोर्ट में सर्वे की मांग की है। लेकिन जौनपुर की अदालत ने सोमवार को इस मांग को फिलहाल खारिज कर दिया है। मामले की सुनवाई मार्च में रखी गई है। तब तक इस मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने की उम्मीद है। अटाला मस्जिद विवाद भी पुराना है। हालांकि जौनपुर में इस मस्जिद को लेकर कभी दंगा आदि नहीं हुआ। वहां नमाज अभी भी हो रही है।
