राहुल गांधी एक शरीफ इंसान हैं। आख़िर पारिवारिक संस्कार भी कोई चीज होती है। सत्ता की मौजूदा राजनीति में ऐसे लोगों के लिए कम जगहें बची हैं या यूँ कहें कि बची ही नहीं !’गोदी मीडिया’ के दलाल पत्रकार उन्हें जगह नहीं देते इसलिए राहुल ढेर सारे वीडियो बनवाकर सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। अब उन्हें एक वीडियो बनवाकर नागरिकों (कांग्रेसियों से नहीं) से सुझाव माँगना चाहिए कि कांग्रेस को आगे की लड़ाई कैसे लड़ना चाहिए?
INDIA बीमार है... राहुल को कोई इलाज बताइए!
- विश्लेषण
- |
- 29 Mar, 2025
इंडिया गठबंधन के तमाम दल राहुल गांधी की अडाणी के खिलाफ, ईवीएम के खिलाफ और संविधान के समर्थन में भले ही लड़ाई को कितना भी कमजोर कर दें, लेकिन वो डटे हुए हैं। लेकिन राहुल का मुकाबला सिर्फ इंडिया गठबंधन के दिग्गज नेताओं से ही नहीं बल्कि खुर्राट कांग्रेसियों से भी है। संसद का सत्र खत्म होने के बाद इन तमाम संघर्षों के कई रंग आपको देखने को मिलेंगे। बुजुर्ग पत्रकार श्रवण गर्ग की टिप्पणीः
