महाराष्ट्र में महायुति को बहुमत मिले हुए तीन हफ्ते हो चुके हैं। लेकिन अभी तक महाराष्ट्र सरकार की शक्ल के रूप में सिर्फ सीएम फडणवीस, डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे और अजित पवार ही सामने आये हैं। शेष मंत्रियों का पता नहीं है। महायुति में भाजपा, शिवसेना और एनसीपी हैं। मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस अपने डिप्टी सीएम के साथ बुधवार देर रात दिल्ली पहुंचे और सबसे पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। गुरुवार को उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। यह बैठक ऐसे समय हुई है जब तीनों दल शेष विवादास्पद मुद्दे के समाधान के लिए केंद्रीय भाजपा नेताओं से हस्तक्षेप का अनुरोध कर रहे हैं। यह बात नोट की जानी चाहिए कि दूसरे डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे इन लोगों के साथ नहीं आये। इसलिए महाराष्ट्र को लेकर तमाम चर्चा का बाजार गर्म है।