अंबेडकर पर मामला काफ़ी गर्म हो गया है । बीजेपी और विपक्ष के सांसदों में मारपीट की नौबत आ गई । तीन सांसदों के घायल होने की खबर है । राहुल पर बीजेपी सांसदों को धक्का देने का आरोप । राहुल का बीजेपी पर उलटा आरोप । क्यों ये राहुल को डिफेम करने की साजिश थी ? अंबेडकर मुद्दे से ध्यान भटकाने की साजिश ? आशुतोष के साथ चर्चा में अरुण त्रिपाठी, पियुष बबेले और रवि यादव