संसद परिसर में गुरुवार को बीजेपी-कांग्रेस सांसदों के बीच झड़प और आरोप-प्रत्यारोपों के बीच कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अमित शाह सहित बीजेपी नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि बीजेपी और आरएसएस की मानसिकता संविधान विरोधी और आंबेडकर विरोधी है।
बीजेपी-आरएसएस की मानसिकता आंबेडकर विरोधी, शाह इस्तीफा दें: राहुल
- देश
- |
- |
- 19 Dec, 2024
क्या संसद में नए सिरे से हुआ टकराव विपक्ष की जवाबदेही की मांग को दबाने का प्रयास था? जानिए, मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने क्या आरोप लगाया।

गृहमंत्री अमित शाह द्वारा कांग्रेस पर उनके शब्दों को तोड़-मरोड़ कर पेश करने का आरोप लगाए जाने के एक दिन बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने गुरुवार को शाह पर तीखा हमला किया और संसद में डॉ. बीआर आंबेडकर के बारे में कथित तौर पर की गई विवादास्पद टिप्पणी को लेकर उनके इस्तीफे की मांग की।