संसद में गुरुवार को हुई हाथापाई के सिलसिले में राहुल गांधी और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। बीजेपी ने उनके ख़िलाफ़ दिल्ली पुलिस में शिकायत दी थी। उन पर दूसरों की जान या निजी सुरक्षा को ख़तरे में डालने, जानबूझकर चोट पहुंचाने, जानबूझकर गंभीर चोट पहुंचाने, आपराधिक बल का इस्तेमाल करने, आपराधिक धमकी देने और इससे जुड़ी धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। इससे पहले दिन में भाजपा ने आरोप लगाया था कि उसके दो सांसद ओडिशा के बालासोर से प्रताप चंद्र सारंगी और यूपी के फर्रुखाबाद से मुकेश राजपूत, विपक्षी सांसदों द्वारा कथित तौर पर धक्का दिए जाने के बाद घायल हो गए। बीजपी सांसद प्रताप चंद्र सारंगी ने दावा किया कि वह तब घायल हुए जब गांधी ने भाजपा के एक वरिष्ठ सदस्य को धक्का दिया, जिसके कारण सारंगी गिर गए।