राहुल गांधी ने फिर से संविधान, डॉ. आंबेडकर को लेकर बीजेपी और आरएसएस पर हमला किया। उन्होंने सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा कि अगर वे देखें कि बीजेपी और आरएसएस के सदस्य संविधान का अपमान कर रहे हैं तो वे किसी भी क़ीमत पर संविधान की रक्षा करें। कांग्रस नेता ने मोहन भागवत पर संविधान और डॉ. आंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया।
बीजेपी, RSS वाले हमला करें तो संविधान की रक्षा करें कांग्रेस के लोग: राहुल
- राजनीति
- |
- |
- 27 Jan, 2025
राहुल गांधी मध्य प्रदेश के महू में पार्टी की ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान’ रैली में क्या बोले? जानिए, उन्होंने संविधान और आंबेडकर के मुद्दे पर बीजेपी और आरएसएस को कैसे घेरा।

राहुल मध्य प्रदेश के महू में पार्टी की ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान’ रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पर निशाना साधा और कहा, 'कुछ दिन पहले आंबेडकर जी के संविधान का उनके द्वारा अपमान किया गया था। उन्होंने कहा कि संविधान ने हमें स्वतंत्रता नहीं दी। आंबेडकर के प्रयासों, उनके खून और पसीने का सीधे तौर पर अपमान किया गया और उन पर हमला किया गया।'