अंबेडकर पर मामला काफ़ी गर्म हो गया है । बीजेपी और विपक्ष के सांसदों में मारपीट की नौबत आ गई । तीन सांसदों के घायल होने की खबर है । राहुल पर बीजेपी सांसदों को धक्का देने का आरोप । राहुल का बीजेपी पर उलटा आरोप । क्यों ये राहुल को डिफेम करने की साजिश थी ? अंबेडकर मुद्दे से ध्यान भटकाने की साजिश ? आशुतोष के साथ चर्चा में अरुण त्रिपाठी, पियुष बबेले और रवि यादव
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।