पंजाब के फरीदकोट जिले में स्थित बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेस के वाइस चांसलर डॉ. राज बहादुर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। हुआ ये कि शुक्रवार को पंजाब सरकार के स्वास्थ्य महकमे के मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा का एक वीडियो आया था। इसमें उन्होंने वाइस चांसलर डॉ. राज बहादुर से ख़राब और गंदे मैट्रेस पर सोने के लिए कहा था।