बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा को पटना यूनिवर्सिटी के छात्रों ने शनिवार को घेर लिया और वापस जाओ के नारे लगाओ। अखिल भारतीय छात्र संघ (आइसा) के कार्यकर्ताओं ने यह विरोध प्रदर्शन आयोजित किया था। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा उस पटना कॉलेज में आए थे, जहां उन्होंने एक बार पढ़ाई की थी। छात्रों ने 2020 की राष्ट्रीय शिक्षा नीति को वापस लेने और पटना यूनिवर्सिटी को केंद्रीय दर्जा देने की मांग की।