जांच एजेंसी ईडी ने कथित शिक्षक भर्ती घोटाले के मामले में तृणमूल कांग्रेस के विधायक मणिक भट्टाचार्य को मंगलवार सुबह गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले ईडी ने विधायक से रात भर पूछताछ की थी। मणिक भट्टाचार्य तृणमूल के दूसरे ऐसे नेता हैं जिनकी शिक्षक भर्ती घोटाले के मामले में गिरफ्तारी हुई है।
शिक्षक भर्ती घोटाला: टीएमसी विधायक मणिक भट्टाचार्य गिरफ्तार
- पश्चिम बंगाल
- |
- |
- 11 Oct, 2022
शिक्षक भर्ती घोटाले का पूरा मामला क्या है और ईडी इस मामले में किस तरह की जांच कर रही है?

इस साल जुलाई महीने में जांच एजेंसी ईडी ने ममता सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे पार्थ चटर्जी को इस मामले में गिरफ्तार किया था। पार्थ चटर्जी की सहयोगी अर्पिता मुखर्जी के दो घरों से 50 करोड़ से ज्यादा कैश बरामद किया गया था। इसके अलावा 5 किलो से ज्यादा सोना और अहम दस्तावेज भी मिले थे।
ईडी इस मामले में सरकारी सहायता से चलने वाले स्कूलों में शिक्षकों व नॉन टीचिंग स्टाफ कर्मचारियों की भर्ती में कथित मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही है।