चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया यूयू ललित ने अपने उत्तराधिकारी के तौर पर जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ का नाम केंद्र सरकार को भेजा है। अब यह तय है कि जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ भारत के अगले चीफ जस्टिस होंगे। जस्टिस चंद्रचूड़ भारत के 50वें चीफ जस्टिस होंगे। उनका कार्यकाल 2 साल का होगा और वह नवंबर, 2024 में रिटायर होंगे।
जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ होंगे भारत के अगले सीजेआई
- देश
- |
- 11 Oct, 2022
जस्टिस चंद्रचूड़ भारत के 50वें चीफ जस्टिस होंगे। उनका कार्यकाल 2 साल का होगा और वह नवंबर, 2024 में रिटायर होंगे।

सीजेआई यूयू ललित इस साल 8 नवंबर को रिटायर हो जाएंगे। इससे पहले पूर्व सीजेआई एनवी रमना इसी साल 26 अगस्त को रिटायर हुए थे और उन्होंने अगले सीजेआई के रूप में यूयू ललित के नाम की सिफारिश की थी। सीजेआई के रूप में यूयू ललित का कार्यकाल 3 महीने का रहा।
जस्टिस यूयू ललित 13 अगस्त, 2014 को सुप्रीम कोर्ट के जज बने थे और इससे पहले वह सुप्रीम कोर्ट में बतौर सीनियर एडवोकेट वकालत करते थे। उनके पिता जस्टिस यू आर ललित भी सीनियर एडवोकेट थे और दिल्ली हाई कोर्ट के जज थे।