loader

दिल्ली पुलिस ने की पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम से पूछताछ

दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को अरविंद केजरीवाल सरकार के पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम से पूछताछ की है। बताना होगा कि कुछ दिन पहले दिल्ली में हुए एक कार्यक्रम का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें कथित रूप से हिंदू समुदाय के हजारों लोगों का बौद्ध धर्म में धर्म परिवर्तन कराने की बात कही गई थी। इस दौरान 22 प्रतिज्ञाएं ली गई थीं। 

इसे लेकर बीजेपी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और राजेंद्र पाल गौतम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था और मांग की थी कि राजेंद्र पाल गौतम को कैबिनेट से हटाया जाए। 

विवाद बढ़ने पर राजेंद्र पाल गौतम ने कैबिनेट मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था। दिल्ली बीजेपी के नेताओं ने इस मामले में राजेंद्र पाल गौतम के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। 

ताज़ा ख़बरें
हालांकि राजेंद्र पाल गौतम ने कहा था कि इस तरह की प्रतिज्ञाएं साल 1956 से लगातार ली जाती रही हैं और उन्होंने किसी भी धर्म का कोई अपमान नहीं किया है। बताना होगा कि साल 1956 में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने हजारों लोगों के साथ धर्म परिवर्तन कर बौद्ध धर्म अपनाया था। 
Rajendra Pal Gautam controversy over Buddhism religious conversion event - Satya Hindi

गुजरात चुनाव की वजह से बनाया मुद्दा 

पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम का कहना है कि जिन 22 प्रतिज्ञाओं को बीजेपी ने मुद्दा बनाया है उसे भारत सरकार का सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय खुद ही छापता है। उन्होंने कहा है कि वह इन दस्तावेजों को दिल्ली पुलिस को दिखाएंगे। राजेंद्र पाल गौतम ने न्यूज़ चैनल आज तक से बातचीत में कहा कि इस पूरे मामले को इसलिए मुद्दा बनाया गया क्योंकि गुजरात में आम आदमी पार्टी जीत रही है और बीजेपी हार रही है। उन्होंने कहा कि कुछ साल पहले नागपुर में इन्हीं 22 प्रतिज्ञाओं को दोहराया गया था और तब वहां केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले भी मौजूद थे। 

उन्होंने कहा कि गुजरात में आम आदमी पार्टी की जीत की संभावना को देखते हुए बीजेपी घबरा गई है और उसने इसे मुद्दा बना लिया है। उन्होंने आज तक के साथ बातचीत में कहा कि दलित समाज के युवाओं की मंदिर में प्रवेश पर, मटके को छू लेने पर हत्या हो जाती है और उस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के नेता चुप रहते हैं। 

देश से और खबरें

गौतम ने कहा कि आम आदमी पार्टी से अलग होने का कोई सवाल पैदा नहीं होता। उन्होंने आज तक के एक सवाल के जवाब में कहा कि वह किसी भी धर्म के देवी-देवताओं का अपमान नहीं करते और ऐसा करने की बात सपने में भी नहीं सोच सकते। वह सभी धर्मों की इज्जत करते हैं लेकिन उनकी धार्मिक मान्यता अलग है। 

अपने इस्तीफे के पत्र में राजेंद्र पाल गौतम ने लिखा था कि वह अपने समाज की लड़ाई को अब पूरी ईमानदारी और मजबूती के साथ लड़ेंगे और इसमें उन्हें अपनी ही कुर्बानी क्यों न देनी पड़े, वह इस लड़ाई को रुकने नहीं देंगे। उन्होंने अपने इस्तीफे के पीछे भाजपा की गंदी राजनीति को जिम्मेदार बताया था। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें