दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को अरविंद केजरीवाल सरकार के पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम से पूछताछ की है। बताना होगा कि कुछ दिन पहले दिल्ली में हुए एक कार्यक्रम का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें कथित रूप से हिंदू समुदाय के हजारों लोगों का बौद्ध धर्म में धर्म परिवर्तन कराने की बात कही गई थी। इस दौरान 22 प्रतिज्ञाएं ली गई थीं।
दिल्ली पुलिस ने की पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम से पूछताछ
- देश
- |
- 12 Oct, 2022
पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम का कहना है कि जिन 22 प्रतिज्ञाओं को बीजेपी ने मुद्दा बनाया है उसे भारत सरकार का सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय खुद ही छापता है।

इसे लेकर बीजेपी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और राजेंद्र पाल गौतम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था और मांग की थी कि राजेंद्र पाल गौतम को कैबिनेट से हटाया जाए।
विवाद बढ़ने पर राजेंद्र पाल गौतम ने कैबिनेट मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था। दिल्ली बीजेपी के नेताओं ने इस मामले में राजेंद्र पाल गौतम के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।