जब चुनावी राजनीति के सबसे मजबूत अखाड़ेबाज नरेंद्र मोदी ने अपने गुजरात दौरे के बीच भडोच में राज्य के आदिवासियों की तारीफ की तब बहुत काम लोगों को समझ आया कि वे इस तारीफ के साथ निशाना कहीं और साध रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं आदिवासियों के आगे सिर नवाता हूं कि उन्होंने नक्सलियों को अपने बीच जगह नहीं दी। और इस तारीफ़ के साथ ही उन्होंने बात ‘अर्बन नक्सल’ की तरफ मोड़ दी और आप को निशाना बनाया। उन्होंने कहा कि अर्बन नक्सल और फ़ॉरेन एजेंट गुजरात पहुँच गए हैं और वे राज्य के विकास में बाधा डालने का प्रयास कर रहे हैं। फिर उन्होंने ऐसे तत्वों द्वारा नर्मदा परियोजना में बाधा डालने की कोशिश का प्रसंग उठाकर बात और साफ की।