सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को गोवा में स्थित कर्लीस क्लब पर बुलडोजर की कार्रवाई पर रोक लगा दी है। बुलडोजर की यह कार्रवाई नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल यानी एनजीटी के आदेश पर की जानी थी। इस क्लब और रेस्तरां पर यह आरोप है कि इसके निर्माण में तटीय क्षेत्र के नियमों का उल्लंघन किया गया है।
सोनाली फोगाट: कर्लीस क्लब पर बुलडोजर चलने पर ‘सुप्रीम’ रोक
- गोवा
- |
- 9 Sep, 2022
बीजेपी नेता सोनाली फोगाट ने अपनी मौत से पहले इस क्लब में पार्टी की थी। इस क्लब पर क्या आरोप हैं।

बताना होगा कि बीजेपी नेता सोनाली फोगाट ने अपनी मौत से पहले इस क्लब में पार्टी की थी। आरोप है कि उनके सहयोगी सुधीर सांगवान ने उन्हें पार्टी के दौरान ड्रग्स दी थी और इसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई थी और अगले दिन उनकी मौत होने की खबर आई थी।
एनजीटी के आदेश के बाद जब गोवा सरकार का बुलडोजर क्लब पर कार्रवाई करने पहुंचा तो क्लब के मालिकों की ओर से सुप्रीम कोर्ट में तुरंत सुनवाई के लिए अर्जी दी गई। सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया यूयू ललित की तीन जजों वाली बेंच ने क्लब को गिराए जाने पर रोक लगा दी।