राजस्थान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट 16 जनवरी से राजस्थान के कई जिलों में आम लोगों के बीच पहुंचेंगे। राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होने हैं और उससे पहले सचिन पायलट रैलियों के जरिये अपनी सियासी ताकत दिखाने की कोशिश करेंगे।
चुनावी साल में रैलियों के जरिये जनता के बीच पहुंचेंगे सचिन पायलट
- राजस्थान
- |
- |
- 13 Jan, 2023
सचिन पायलट के समर्थक साल 2018 में राजस्थान में कांग्रेस को मिली जीत का श्रेय अपने नेता को देते हैं और उन्हें राज्य का मुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग करते रहे हैं। देखना होगा कि पायलट अपनी जनसभाओं के जरिये क्या सियासी संदेश देते हैं।

पायलट 16 जनवरी को नागौर, 17 जनवरी को हनुमानगढ़, 18 जनवरी को झुंझुनू, 19 जनवरी को पाली और 20 जनवरी को जयपुर में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। बताना होगा कि 26 जनवरी से कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी महिलाओं को साथ लेकर रैलियां शुरू करेंगी।
राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट का सियासी झगड़ा किसी से छिपा नहीं है। पायलट की ख्वाहिश राजस्थान का मुख्यमंत्री बनने की है लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इसके लिए तैयार नहीं हैं।