राजस्थान बीजेपी ने राज्य में निकाली जा रही जन आक्रोश यात्रा को रद्द करने के मुद्दे पर यू-टर्न ले लिया है। गुरुवार को राजस्थान बीजेपी के प्रभारी और राज्यसभा सांसद अरुण सिंह ने न्यूज़ 24 के साथ बातचीत में कहा था कि जन आक्रोश यात्रा के तहत जो बची हुई यात्राएं थी उन्हें कोरोना के प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए रद्द कर दिया गया है।
राजस्थान: बीजेपी का यू टर्न, कहा- जारी रहेंगी जन आक्रोश सभाएं
- राजस्थान
- |
- |
- 23 Dec, 2022
राजस्थान बीजेपी के प्रभारी अरुण सिंह के बयान के कुछ ही घंटों के बाद राजस्थान बीजेपी के अध्यक्ष सतीश पूनिया ने एक बयान जारी कर कहा है कि यात्राओं को स्थगित करने को लेकर असमंजस था लेकिन जन आक्रोश जनसभाएं पहले की तरह ही चलती रहेंगी और बीजेपी के जिलाध्यक्ष और पार्टी के सभी नेता इस संबंध में कंफ्यूजन को दूर कर लें।

अरुण सिंह ने कहा था कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को भी कोरोना के प्रोटोकॉल को और लोगों के जीवन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भारत जोड़ो यात्रा के संबंध में सही फैसला लेना चाहिए।
लेकिन अरुण सिंह के बयान के कुछ ही घंटों के बाद राजस्थान बीजेपी के अध्यक्ष सतीश पूनिया ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि क्योंकि अभी केंद्र और राज्य सरकार की ओर से कोई एडवाइजरी जारी नहीं हुई है इसलिए कुछ असमंजस था।