वसुंधरा राजे का बयान भाजपा के राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बना हुआ है। वसुंधरा ने वो बयान किसको लक्ष्य करके दिया है, वो क्या कहना चाहती है, इसे लेकर लोग अपने-अपने अनुमान लगा रहे हैं। राजस्थान के ताजा घटनाक्रम पर वरिष्ठ पत्रकार विजय विद्रोही की रिपोर्टः
राजस्थान बीजेपी के प्रभारी अरुण सिंह के बयान के कुछ ही घंटों के बाद राजस्थान बीजेपी के अध्यक्ष सतीश पूनिया ने एक बयान जारी कर कहा है कि यात्राओं को स्थगित करने को लेकर असमंजस था लेकिन जन आक्रोश जनसभाएं पहले की तरह ही चलती रहेंगी और बीजेपी के जिलाध्यक्ष और पार्टी के सभी नेता इस संबंध में कंफ्यूजन को दूर कर लें।
राजस्थान बीजेपी के प्रभारी अरुण सिंह ने कहा कि हालात सामान्य होने पर हम फिर से लोगों के बीच में जाएंगे। उन्होंने बताया कि जन आक्रोश यात्रा के तहत जो बची हुई यात्राएं थी उन्हें कोरोना के प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए रद्द कर दिया गया है।