loader

राजस्थान: बीजेपी का यू टर्न, कहा- जारी रहेंगी जन आक्रोश सभाएं

राजस्थान बीजेपी ने राज्य में निकाली जा रही जन आक्रोश यात्रा को रद्द करने के मुद्दे पर यू-टर्न ले लिया है। गुरुवार को राजस्थान बीजेपी के प्रभारी और राज्यसभा सांसद अरुण सिंह ने न्यूज़ 24 के साथ बातचीत में कहा था कि जन आक्रोश यात्रा के तहत जो बची हुई यात्राएं थी उन्हें कोरोना के प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए रद्द कर दिया गया है। 

अरुण सिंह ने कहा था कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को भी कोरोना के प्रोटोकॉल को और लोगों के जीवन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भारत जोड़ो यात्रा के संबंध में सही फैसला लेना चाहिए। 

लेकिन अरुण सिंह के बयान के कुछ ही घंटों के बाद राजस्थान बीजेपी के अध्यक्ष सतीश पूनिया ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि क्योंकि अभी केंद्र और राज्य सरकार की ओर से कोई एडवाइजरी जारी नहीं हुई है इसलिए कुछ असमंजस था। 

Rajasthan BJP Jan Aakrosh Yatra resumes - Satya Hindi
पूनिया ने कहा कि यात्राओं को स्थगित करने को लेकर असमंजस था लेकिन जन आक्रोश जनसभाएं पहले की तरह ही चलती रहेंगी और बीजेपी के जिलाध्यक्ष और पार्टी के सभी नेता इस संबंध में कंफ्यूजन को दूर कर लें। उन्होंने साफ किया कि पार्टी अपनी जन आक्रोश सभाओं को जारी रखेगी और हमें कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सभाएं करनी हैं। 
ताज़ा ख़बरें

पूनिया ने कहा कि यह तब तक जारी रहेंगी जब तक केंद्र और राज्य सरकार कोरोना को लेकर कोई एडवाइजरी जारी नहीं करती हैं। इसके बाद अरुण सिंह ने भी अपना बयान जारी कर कहा कि जन आक्रोश यात्राओं को रोक दिया गया है लेकिन जन आक्रोश सभाएं जारी रहेंगी। 

बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को चिट्ठी लिखकर भारत जोड़ो यात्रा को स्थगित करने की अपील की थी। इसके बाद बीजेपी की ओर से जन आक्रोश यात्रा रद्द करने का एलान किया गया था। लेकिन कुछ ही घंटे में पार्टी अपनी बात से पलट गई। 

राजस्थान से और खबरें

बीजेपी ने राजस्थान में 1 दिसंबर को जन आक्रोश यात्रा शुरू की थी। इसके साथ ही कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा भी कई दिनों तक राज्य में चलती रही थी। राजस्थान में अगले साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होने हैं और कांग्रेस शासित इस राज्य में उसे सत्ता से हटाने की तैयारी के साथ बीजेपी ने जन आक्रोश यात्रा शुरू की थी। 

नड्डा ने दिखाई थी हरी झंडी

जन आक्रोश यात्रा को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हरी झंडी दिखाई थी। इस यात्रा को राजस्थान के सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरना था। यात्रा के दौरान राजस्थान बीजेपी के अध्यक्ष सतीश पूनिया, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, विपक्ष के नेता गुलाब चंद कटारिया, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और अर्जुन राम मेघवाल सहित तमाम नेताओं ने कई जगहों पर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। 

Rajasthan BJP Jan Aakrosh Yatra resumes - Satya Hindi

कश्मीर तक जाएगी भारत जोड़ो यात्रा: राहुल

उधर, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि भारत जोड़ो यात्रा कश्मीर तक जाएगी। राहुल ने कहा कि सरकार ने नया आइडिया निकाला है और मुझे चिट्ठी लिखी है कि कोरोना आ रहा है, यात्रा बंद कर दो। उन्होंने कहा कि अब यात्रा को रोकने के लिए बहाने बनाए जा रहे हैं। 

भारत जोड़ो तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान का सफर तय करते हुए हरियाणा पहुंची है और 24 दिसंबर को दिल्ली में प्रवेश करने वाली है। राहुल ने ट्वीट भी किया है और कहा है कि प्रधानमंत्री जी, दिल्ली की तरफ आ रहा ये जनसैलाब, महंगाई, बेरोज़गारी और नफ़रत के खिलाफ है।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

राजस्थान से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें